Dhanbad News: झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय झारखंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन तिलाटांड़, कतरास बाजार में किया गया. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया. दिनभर मैच खेले गये. चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद जिप अध्यक्ष शारदा सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा व जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. फाइनल में जमशेदपुर के कीर्तन अग्रवाल और संतु शर्मा की जोड़ी ने रांची के प्रियांशु तिर्की और युवराज की जोड़ी को 21-14, 21-12 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को ट्रॉफी व 15 हजार का चेक तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी व 10 हजार का चेक पुरस्कार दिया गया. सफल बनाने में समिति के सदस्य शिवम सिंह, शिवम दशौंधी, अरुण राणा, जॉय चटर्जी, निखिल राय का अहम योगदान रहा.
संतु शर्मा बने बेस्ट प्लेयर
टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जमशेदपुर के संतु शर्मा को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया. आयोजकों ने बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट, भोजन एवं लॉजिंग की व्यवस्था की गयी थी. आयोजकों व खिलाड़ियों ने सरकार से कतरास बाजार में एक स्थायी आधुनिक इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम निर्माण की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

