धनबाद कोयलांचल के दो बड़े नेताओं के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर जारी बहस धनबाद में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बहस में उपयोग हो रहे निम्न स्तर की भाषा से जहां जिले की भद्द पिट रही, वहीं लोग शर्मसार भी हो रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार की रात धैया स्थित एक मॉल में गाड़ी पार्क करने को लेकर सांसद ढुलू महतो के समर्थक प्रेम महतो और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह के बीच विवाद हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को अप्रिय होने से रोक दिया था. उस वक्त काफी देर तक हंगामा चलने के बाद सब वापस लौट गये थे, पर रार कायम रही और उसका असर दो दिन से सोशल मीडिया पर दिख रहा है. दोनों के समर्थक अपने-अपने नेता के समर्थन में और दूसरे को नीचा दिखाने के लिए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. ढुलू महतो के समर्थक सांसद को आगे बताने में जुटे हैं तो रणविजय सिंह के समर्थक उन्हें बड़ा साबित करने में लगे हैं, इस सोशल मीडिया वार ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. दोनों ही के रील धीरे पर अब उनके समर्थक अपना-अपना विचार भी दे रहे हैं. इस विचार का स्तर भी धीरे-धीरे काफी नीचे गिरता जा रहा है.
क्या है रील मेंकिसी ने गाड़ी पीछे करने का वीडियो डाला, तो किसी ने पुराने दिन काे याद कराया है :
विवाद के बाद जो सोशल मीडिया पर जो रील डाला जा रहा है उसमें किसी को गाड़ी पीछे करते दिखाया जा रहा है, तो किसी को पैर छूते. खास कर एआइ का इस्तेमाल कर फोटो एडिट कर भी उसका एक दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. गाने का भी इस्तेमाल किया गया है. भाषाई तौर पर देखें, तो स्तर काफी गिरा हुआ है. पुराने वीडियो और फोटो का भी काफी इस्तेमाल किया गया है. कुछ रील में भोजपुरी गाने के साथ एक-दूसरे को नीचा दिखाया गया है, तो कुछ में डायलॉग है.गाड़ियों का काफिला और बॉडीगार्ड हैं सुर्खियों में :
सनद रहे कि दोनों ही नेता गाड़ियों के काफिला और लाव-लश्कर के लिए जाने जाते हैं. इसलिए दोनों के समर्थक अलग-अलग ऐसी तसवीरें और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. सभी में बॉडीगार्ड और गाड़ियों का काफिला दिखा कर एक दूसरे को नीचा दिखाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है