Dhanbad News : धनबाद जिले के सात प्लस टू विद्यालयों में पिछले तीन साल तथा दो प्लस टू विद्यालय में पिछले साल से एक भी शिक्षक नहीं है. सरकार प्लस टू का दर्जा देकर शिक्षक देना भूल गयी. विद्यार्थी वर्ष 2024 से 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होकर पास भी होते जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार धनबाद में जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसबनिया, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मनियाडीह, शिवाजी उच्च विद्यालय बेनागड़िया, एसएस उच्च विद्यालय बाघमारा, जीएनएम प्लस टू कतरासगढ़, श्री शंकर दयाल उच्च विद्यालय रोआम तथा एचइ स्कूल धनबाद को वर्ष 2022 में प्लस टू का दर्जा प्राप्त हुआ. विद्यार्थियों ने नामांकन भी करवाया, लेकिन अब तक विद्यालय को एक भी शिक्षक नहीं मिला. वर्तमान में उक्त सातों विद्यालयों में 11वीं में 2188 तथा 12वीं में 1819 विद्यार्थी नामांकित हैं. शिवाजी उच्च विद्यालय बेनागड़िया में सबसे ज्यादा 1032 विद्यार्थी नामांकित हैं, जबकि विज्ञान, कला तथा वाणिज्य समेत करीब 1819 विद्यार्थी 12वीं की फाइनल परीक्षा में सम्मिलित हैं. जीएनएम प्लस टू कतरासगढ़ से 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक 503 विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं. उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसबनिया तथा श्री शंकर दयाल उच्च विद्यालय रोआम को डिपुटेशन पर मात्र एक-एक शिक्षक मिला है. इन विद्यालयों में प्लस टू के लिए एक भी शिक्षक नहीं मिलने का मुख्य कारण पद सृजन नहीं होने की बात सामने आ रही है.
कैसे होती है पढ़ाई
उक्त प्लस टू विद्यालयों में 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को उच्च विद्यालय के शिक्षक अपने अनुभव के आधार पर पढ़ाते हैं. वहीं परीक्षा से छह माह पहले ऑन लाइन क्लास चलायी गयी थी.
कहां कितने विद्यार्थी हैं नामांकित
उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसबनिया : 718 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मनियाडीह : 293
शिवाजी उच्च विद्यालय बेनागड़िया : 1032एसएस उच्च विद्यालय बाघमारा : 203
जीएनएम प्लस टू कतरासगढ़ : 810श्री शंकर दयाल उच्च विद्यालय रोआम : 267
एचइ स्कूल धनबाद : 6842022 में इन विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा
उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गोसाईंडीह की 11वीं कक्षा में 146 विद्यार्थी नामांकित हैं, जबकि 11वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है तथा उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पुटकी की 11वीं में 450 विद्यार्थी नामांकित हैं. दोनों विद्यालय को उत्क्रमित कर वर्ष 2024 में प्लस टू का दर्जा दिया गया है. उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पुटकी में 11वीं कक्षा के लिए एक शिक्षक डिपुटेशन पर कार्यरत हैं. उच्च विद्यालय के शिक्षक 11वीं के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे है.क्या बोलता है विभाग
उपरोक्त सभी प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों का पद किस वजह से रिक्त है. कागजात देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.अभिषेक झा, डीइओ, धनबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

