Dhanbad News: खुलासा. घटना में शामिल थे कई अफराधी, रबीउल चला रहा था बाइक
Dhanbad News: दामोदरपुर से गिरफ्तार प्रिंस खान के शूटर रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा उर्फ रबी ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासा किया है. उसने बताया कि मो हासिम उसका पुराना मित्र है. उसने बताया था कि धनबाद का प्रिंस खान हत्या करने व रंगदारी वसूलने का गैंग चलाता है. उसने प्रिंस खान, गोपी खान एवं ऋतिक खान से उसकी बात भी करवायी थी. उसने ऋतिक खान के टच में रहने की बात कही. मो हासिम और ऋतिक खान के माध्यम से मालूम हुआ कि प्रिंस खान और गोपी खान का निर्देश प्राप्त हुआ था कि धनबाद में एक घटना को अंजाम देना है. इसमें आठ लाख रुपये का डील हुआ था. इस बात पर रबीउल, बबलू कोंड्यांग, बमकर चौधरी और मो हाशिम ने योजना बनायी. सितंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में बमकर चौधरी के साथ धनबाद आया और जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी को दिखाया. उसके बाद रेकी शुरू की. घटना से दो तीन दिन पहले एडवांस के रूप में दो लाख रुपये दिया और काम हो जाने के बाद बाकी पैसा देने की बात कही. उसके सके बाद प्रिंस खान एवं गोपी खान के निर्देश पर मो हासिम और ऋतिक खान के कहने पर योजना बनायी. इस बीच एक अक्टूबर 2024 को अपने साथी चक्रधरपुर निवासी चोंगा साही, चौधरी उर्फ बमकर चौधरी, बबलू कोंड्यांग घटना को अंजाम देने के लिए तैयार हुए. प्रिंस खान एवं गोपी खान के बताये अनुसार तनवीर आलम हम लोगों से मिला और कट्टा, पिस्टल तथा गोली एवं एक अपाची बाइक उपलब्ध करायी. इस बीच शहाबुद्दीन अपनी कार से असर्फी अस्पताल के सामने आये, तभी रबीउल बाइक चला रहा था और उसके पीछे चौधरी उर्फ बमकर चौधरी व पीछे बबलू कोंड्यांग बैठा था. जैसे ही बबलू ने गोली चलानी चाही, तो गोली नहीं चली. शहाबुद्दीन अपनी कार के पीछे गिर गया. इसके बाद चौधरी उर्फ बमकर चौधरी ने दो गोली उनकी गर्दन पर मार दी और तीनों बाइक से भागने लगे. करीब आधा किमी दूर जाने के बाद बाइक का कल्च वायर टूट गया. इसके बाद तीनों ऑटो से बोकारो चले गये. चौधरी ने पिस्टल पीर मोहम्मद उर्फ गबरू को दे दी. 24 जून 2025 को बरवअड्डा थाना की पुलिस ने पिस्टम बरामद की.कई घटनाओं में रबीउल की संलिप्तता
रबीउल ने बताया कि वर्ष 2015 के बाद वह आपराधिक गतिविधि में शामिल हुआ. वर्ष 2016 में जगन्नाथपुर में पोकलेन चोरी की थी. वर्ष 2017 में चक्रधरपुर में एक ठेकेदार से रंगदारी को लेकर मारपीट की थी. वर्ष 2019 में चक्रधरपुर में अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था. वर्ष 2023 में बड़बिल में सुनील सिन्हा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की थी. नवंबर 2024 में चक्रधरपुर के श्यामरायडीह चौक पास गोली चलायी थी. अक्तूबर 2024 में बड़बिल के चंद्रगुप्ता प्रसाद नामक व्यक्ति से रंगदारी मांगी थी. नवंबर 2024 में बड़बिल में एक ट्रांसपोर्ट एजेंट से रंगदारी मांगी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

