Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का मामला सामने आया है. शव गुरुवार को बरगीडीह देवली स्थित एक चहारदीवारी के अंदर मिला. मृतक की पहचान चंदूडीह गांव के निवासी सनाउल अंसारी (16 वर्ष) के रूप में हुई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. सनाउल के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट थी. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और गले पर दबाने का निशान था. ऐसा लग रहा था कि कई लोगों ने मिलकर पहले किशोर से मारपीट की और हाथ-पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा.
10वीं में पढ़ने के साथ-साथ मजदूरी भी करता था मृतक
सनाउल अंसारी 10वीं कक्षा में पढ़ाई करने के साथ-साथ कभी-कभार मजदूरी भी करता था. वह तीन जून को गोविंदपुर बाजार जाने की बात कहकर गांव के ही असगर अंसारी के साथ घर से निकला था. इसके बाद नहीं लौटा. चार जून को पिता कुद्दुस अंसारी ने गोविंदपुर पुलिस को बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी थी. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की सीडीआर निकाली और जांच में जुट गयी. जांच चल ही रही थी कि गुरुवार शाम चार बजे पुलिस को एक लाश मिलने की सूचना मिली. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि अनीस अंसारी, कुद्दुस अंसारी व अन्य लोगों को लेकर गये, तो पता चला कि वह शव सनाउल अंसारी का था. घटनास्थल पर डीएसपी शंकर कामती भी पहुंचे. पिछले दो दिनों की बारिश के कारण शव से दुर्गंध आ रही थी. उसमें कीड़े भी लग गये थे. खून निकला हुआ था और गर्दन पर चोट के निशान थे. गोविंदपुर पुलिस ने जांच कार्य में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला रांची से मदद मांगी है. इस बीच, कुद्दुस अंसारी ने पुलिस को बताया है कि असगर अंसारी ने उनके परिवार को हत्या की धमकी दी थी.
घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर जांच कर रही पुलिस
पुलिस हत्या की इस वारदात को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है. पुलिस का कहना है कि दुश्मनी के कारण सनाउल अंसारी की हत्या की गयी होगी. कुद्दुस असारी के दो पुत्रों में सनाउल छोटा था. उनको एक पुत्री व एक पुत्र इनामुल हैं. कुद्दुस अंसारी तमिलनाडु में काम करते हैं और बकरीद पर पिछले दिनों घर लौटे हैं. परिजनों को असगर अंसारी व अज्ञात लोगों पर शक है. डीएसपी श्री कामती ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसका उद्भेदन जल्द कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

