धनबाद.
आइआइटी आइएसएम का वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट व इनोवेशन फेस्ट कॉन्सेटो 2025 शुक्रवार की शाम पेनमैन ऑडिटोरियम में शुरू हो गया हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पदर्थी बालकृष्ण, डायरेक्टर (मैकेनिकल), डीजीएमएस धनबाद ने किया. उन्होंने कहा कि आइआइटी आइएसएम के छात्र अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग समाज व उद्योग की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप करें. युवा अपने विचारों के माध्यम से देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं. यह आयोजन रविवार 12 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें तकनीक, नवाचार व प्रबंधन से जुड़ी अनेक गतिविधियां छात्रों की प्रतिभा को निखारेंगी.रचनात्मकता, तकनीकी कौशल प्रदर्शन करने का उत्कृष्ट मंच है कॉन्सेटो
उद्घाटन समारोह में प्रो धीरज कुमार (उपनिदेशक), प्रो एसके गुप्ता (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर), प्रो आलोक दास (डीन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड आंत्रप्रेन्योरशिप), डॉ एलए कुमारास्वामिधास (एसोसिएट डीन, हॉस्टल मैनेजमेंट एंड स्टूडेंट्स वेलफेयर) और प्रो हिमांशु भूषण मिश्रा (कन्वीनर, कॉन्सेटो 2025) उपस्थित थे. फेस्ट के संयोजकों ने बताया कि कॉन्सेटो छात्रों को रचनात्मकता, तकनीकी कौशल और नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच है. तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट में टेक्निकल कॉम्पिटीशन, मैनेजमेंट इवेंट्स, वर्कशॉप, एग्जिबिशन, एक्सपर्ट लेक्चर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इनका उद्देश्य छात्रों में नवाचार व उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना है.
देश भर के तकनीकी संस्थानों के सैकड़ों छात्र हो रहे शामिल
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश भर के तकनीकी संस्थानों के सैकड़ों छात्र जोश के साथ शामिल हो रहे हैं. इस तीन दिवसीय कॉन्सेटो 2025 में नवाचार, कल्पना और उत्कृष्टता पर आधारित विभिन्न इवेंट्स होंगे, जो शनिवार सुबह से शुरू होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

