27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद व बोकारो की टीम पहुंची सेफा में

Dhanbad News: धनबाद में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dhanbad News: दो दिवसीय 12वीं झारखंड राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नावाडीह शुरू हुई. उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) उमेश लोहरा ने किया. मौके पर अतिथि के रूप में राजपूत विचार मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, संघ के मानद चेयरमैन विपिन कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच तेजनारायण पाठक, जिला कबड्डी संघ के पूर्व सचिव मदन राय, हैदर हुसैन आदि मौजूद थे. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद लीग मैच शुरू हुआ. प्रतियोगिता में राज्य के 19 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया. बालक व बालिका वर्ग में कुल आठ ग्रुपों में बांट कर मैच शुरू किया गया. प्रतियोगिता के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी मदन कुमार सिंह, टेक्निकल डायरेक्टर हैदर हुसैन व रेफरी इंचार्ज आलोक कुमार बनाये गये हैं.

यह रहा लीग मैच का परिणाम :

बालक वर्ग के लीग मुकाबले में धनबाद ने पूर्वी सिंहभूम को 30-08, कोडरमा ने गिरिडीह को 38-37, हजारीबाग ने साहेबगंज को 44 – 33, देवघर ने रामगढ़ को 37-36, गढ़वा ने लोहरदगा को 48-33, बोकारो ने रांची को 52-23, धनबाद ने खूंटी को 41-22, चतरा ने जामताड़ा को 38-04, हजारीबाग ने पश्चिम सिंहभूम को 52-02, पाकुड़ ने पलामू को 48-25, गढ़वा ने गोड्डा को 50-26, खूंटी ने पूर्वी सिंहभूम को 34-10, साहेबगंज से पश्चिम सिंहभूम को 35-03 व गोड्डा ने लोहरदग्गा को 45-44 अंक से हराया. बालिका वर्ग में धनबाद ने गोड्डा को 40-15, हजारीबाग ने लोहरदगा को 27-05, बोकारो ने पाकुड़ को 31-04, खूंटी ने सरायकेला को 48-32, गढ़वा ने जामताड़ा को 58-22, देवघर ने कोडरमा को 44-36, धनबाद ने खूंटी को 41-22 व चतरा ने हजारीबाग को 36-10 अंकों से हराया.

बालक वर्ग में कोडरमा व गढ़वा और बालिका वर्ग में देवघर, गढ़वा, चतरा व साहेबगंज की टीम पहुंची सेफा में :

बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोडरमा ने पाकुड़ को 44-14, बोकारो ने हजारीबाग को 29-23, गढ़वा ने देवघर को 52-50 व धनबाद ने चतरा को 53-30 अंक से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी.जबकि बालिका वर्ग में देवघर ने धनबाद को 31-26, गढ़वा ने खूंटी को 41-13, चतरा ने बोकारो को 19-06 व साहेबगंज ने गिरिडीह को 22-09 अंक से हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. दोनों वर्गों का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा. मौके पर जिला खेल समन्वयक रिंकू कुमारी, संतोष कुमार, नमिता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel