Dhanbad News: द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी, बिशुनपुर में शनिवार को ‘एक्सपीरियंशियल लर्निंग’ विषय पर एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला हुई. यह कार्यक्रम सीबीएसइ के 25 घंटे के अनिवार्य इन-हाउस ट्रेनिंग के तहत हुआ. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्रत्येक वर्ष शिक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक है. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सह रिसोर्स पर्सन मदन कुमार सिंह, उप प्राचार्या पुष्पा सिंह, सुबीमन दास और कैलाश रवानी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन ने वीडियो और गतिविधियों के माध्यम से एक्सपीरियंशियल लर्निंग की महत्ता समझायी. उन्होंने बताया कि वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में प्रयोग और अनुभव से विद्यार्थी विषय के गहन समझ और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करते हैं. उप प्राचार्या पुष्पा सिंह ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ‘आर्ट इंटीग्रेशन’ विषय पर अगली कार्यशाला की घोषणा की. वहीं, निदेशक डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने ऐसे प्रशिक्षण शिक्षक और विद्यार्थियों दोनों के लिए लाभकारी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

