Dhanbad News : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से शुक्रवार को टाटा स्टील सिजुआ ग्रुप की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. आयोजित रैली में सिजुआ ग्रुप ने इस वर्ष की वैश्विक थीम “प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं ” थी. झरिया डिवीजन के सिजुआ कोलियरी के हेड संजीव कुमार ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया. कार्यक्रम में 150 महिलाओं और युवा शामिल किये गये थे. क्विज़ और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. उसमें 50 प्रतिभागियों ने पर्यावरणीय विषयों पर अपनी जागरूकता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. रैली में सुरक्षा प्रबंधक विकास कुमार, प्रबंधक उमेश कुमार, विपिन कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है