Dhanbad News: स्कूल प्रबंधन का दावा: पटाखा फूटने से एक शिक्षक घायल, एक छात्र बेहोश
दीपावली की खुशियां मनाना सात बच्चों को भारी पड़ गया. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोसांइडीह मौजा स्थित अपर्णा पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को आठवीं कक्षा के सात छात्रों को पटाखा फोड़ने के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया. सभी बच्चों को शाम चार बजे तक थाने में बैठाकर रखा गया था. शाम में अभिभावकों द्वारा पीआर बांड भरने के बाद ही पुलिस ने बच्चों को थाने से छोड़ा. इस घटना ने अभिभावकों में विद्यालय प्रबंधन के रवैये को लेकर तीखी नाराजगी पैदा कर दी है. उनका कहना है कि बच्चों की शरारत को लेकर इतना कठोर कदम उठाना अमानवीय है.स्कूल प्रबंधन ने अपनाया सख्त रुख
बच्चों की यह शरारत स्कूल प्रबंधन को नागवार गुजरी. स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर गोविंदपुर थाना से एक पेट्रोलिंग वाहन स्कूल भेजा गया. वहां स्कूल प्रबंधन ने छह बच्चों को रोक रखा था, जबकि एक छात्र घर चला गया था. उस छात्र को स्कूल ने फोन कर पहले अभिभावक के साथ बुलाया और फिर उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस सभी बच्चों को पेट्रोलिंग वाहन में बैठाकर गोविंदपुर थाना ले गयी. सभी छात्र गोविंदपुर थाना क्षेत्र के साबलपुर, बैंक कॉलोनी, लाल बंगला और जियलगढ़ा के रहने वाले थे. जिन तीन बच्चों के अभिभावक थाने नहीं पहुंच सके, उनके लिए जियलगढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सुभाष गिरि ने पीआर बांड भरा. श्री गिरि ने कहा कि हो सकता है बच्चों ने शरारत की हो, लेकिन उन्हें पुलिस के हवाले करना कहीं से भी उचित नहीं है.क्या कहते हैं प्राचार्य
सात छात्रों ने स्कूल के बाथरूम में पटाखा फोड़ा था. जिस पटाखा एक आम पटाखा नहीं था. जिससे एक जोरदार धमाका हुआ. इस दौरान एक शिक्षक को चोट आयी है. जबकि एक छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा. वहीं धमाके से बाथरूम बुरी से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके बाद यह अनुशासनात्मक कदम उठाया गया.अनुपम नायक, प्रिंसिपल अपर्णा पब्लिक स्कूल
क्या कहते हैं थाना प्रभारी :
स्कूल के बाथरूम में बच्चों ने पटाखा फोड़ दिया था. इसके बाद प्रबंधन की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस स्कूल गयी थी. और बच्चों को थाना लाया गया. थाना में ही बच्चों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. इसके बाद चेतावनी के साथ बच्चों को उनके अभिभावकों के हवाले कर दिया गया. विष्णु प्रसाद राउत, गोविंदपुर थाना प्रभारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

