Stone Pelting On Train: धनबाद-गोमो से बरवाडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन पर हुए पथराव में एक यात्री घायल हो गया है. यात्री के सिर में चोट आयी है. यात्री राम प्रसाद ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया. उसने बताया कि 53351 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर से महुयारिया से चोपन जाने के दौरान धनबाद रेल मंडल के बिल्ली स्टेशन पर पहुंचते ही अचानक पथराव शुरू हो गया. वह खिड़की के पास बैठे थे, जिससे कई पत्थर उसके सिर में लग गए.
होली को लेकर स्टेशन व ट्रेनों में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
होली को लेकर ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए ट्रेनों व स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. त्योहार को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. वहीं दूसरे प्रदेश से धनबाद आने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना या अन्य हादसा नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसे लेकर रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ के साथ ही कई विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है, जो स्टेशन से लेकर चलती ट्रेन में यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं.
सभी ट्रेनों में स्कॉर्ट पार्टी को दिये गये विशेष निर्देश
धनबाद से खुलने वाली गंगा-दामोदर, मोर्या, लुधियाना एक्सप्रेस के अलावा अन्य ट्रेनों में चलने वाली स्कॉर्ट पार्टी (आरपीएफ व आरपीएसएफ) को विशेष निर्देश दिये गये हैं. इसके बाद ट्रेन के सभी रिजर्वेशन बोगी और एसी बोगी में चोरी व नशाखुरानी की घटना न हो इसके लिए लगातार गश्त की जा रही है. साथ ही यदि ट्रेन किसी स्टेशन पर रुकती है तो उस समय बिना टिकट के यात्री बोगी में न प्रवेश करे, यदि कोई प्रवेश करता है तो उसके टिकट की जांच हो और रिजर्वेशन टिकट नहीं हो तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है.
भीड़ को करें नियंत्रण
होली को लेकर कई ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ी रही है. ऐसे में ट्रेन पर चढ़ने के लिए लोग मारपीट तक कर लेते हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ जवान साधारण बोगी से लेकर रिजर्वेशन बोगी के यात्रियों को पंक्तिबद्ध तरीके से ट्रेन पर चढ़ा रहे हैं. वहीं स्टेशन आने-जाने वाले सभी यात्रियों के सामान की स्कैनिंग की जा रही है, ताकि हथियार व अन्य ज्वलनशील पदार्थों को पकड़ा जा सके.
सादे लिबास में घूम रहे पुलिस कर्मी
ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी को तैनात किया गया है. भीड़ के दौरान स्टेशन पर पॉकेटमारी व छिनतई की घटनाएं होती हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी के पदाधिकारी व जवानों को सादे लिबास में तैनात किया गया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?