धनबाद में स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए नया वायरलेस सिस्टम स्थापित किया जा रहा है. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी. नयी व्यवस्था के तहत, पुलिस को आधुनिक वायरलेस सिस्टम से लैस किया जायेगा, ताकि पुलिसिंग और अधिक प्रभावी हाे सके.
सभी थाना व ओपी में उपलब्ध कराया जायेगा नया वायरलेस सिस्टम :
नये वायरलेस सिस्टम के माध्यम से पुलिस को वास्तविक समय में जानकारी मिल सकेगी और त्वरित कार्रवाई कर सकेंगे. इससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी. इससे अपराध की दर में कमी आयेगी. इस दौरान जिलाें के सभी 58 ओपी और थाना में वायरलेस सिस्टम दिया जायेगा. एक बार वरीय अधिकारी जैसे ही उस सिस्टम में अपना मैसेज डालेंगे, वैसे ही सभी थाना की पुलिस तक सूचना पहुंच जायेगी. यदि कोई बड़ी घटना होती है, तो पुलिस को वायरलेस मैसेज मिलने के बाद जिला बाहर जाने वाले सभी रास्ताें को तुरंत बंद कर दिया जायेगा. इससे अपराध पर भी अंकुश लगेगा.पहले वन टू वन करना पड़ता था वायरलेस
अभी तक धनबाद पुलिस के पास, जो वायरलेस सिस्टम है, वह बहुत पुराना है. इसमें वायरलेस ऑफिस से एक-एक कर सभी थाना को वायरलेस करना पड़ता था. इसके बाद उन्हें सूचनाएं मिलती थी. इसमें ज्यादा समय लगता था. इसका फायदा अपराधियों को मिलता था और वे घटना को अंजाम देने के बाद आराम से निकल जाते थे.कोट
नये वायरलेस सिस्टम से वास्तविक समय में एक साथ सभी थाना और ओपी की पुलिस को सूचनाएं मिल पायेगी. इससे किसी भी तरह की सूचना देना आसान होगा. यदि आपराधिक घटनाएं होती है तो एक ही बार में सभी थाना को जानकारी मिल सकेगा और सभी एक्टिव हो जायेंगे.
प्रभात कुमार,
एसएसपी धनबादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है