वरीय संवाददाता, धनबाद
धनबाद में राज्य के पहले प्राइवेट फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभात कुमार व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया. डिजिटल फॉरेंसिक विशेषज्ञ सुयश भारती ने मटकुरिया रोड में लैब शुरू किया है. उद्घाटन समारोह में कई वरिष्ठ अधिवक्ता, नामित पुलिस अधिकारी, समाजसेवी हरी ओम शर्मा तथा वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती विशेष रूप से उपस्थित थे. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस पहल से आपराधिक मामलों की जांच प्रक्रिया को तेज और वैज्ञानिक बनाने में मदद मिलेगी. स्थानीय स्तर पर डिजिटल, टॉक्सिकोलॉजी और फिंगरप्रिंट सेवाओं की उपलब्धता से न केवल साक्ष्य की तफ्तीश तेज होगी, बल्कि दूरस्थ प्रयोगशालाओं पर निर्भरता भी घटेगी. इससे पुलिस को मामलों का शीघ्र निबटारा कर समय पर न्याय दिलाने में मदद मिलेगी और जांच की गुणवत्ता के साथ-साथ जनता का विश्वास भी मजबूत होगा.न्यायिक प्रक्रिया को वैज्ञानिक सहयोग करना लैब का लक्ष्य : सीइओ
लैब के सीइओ सुयश भारती ने कहा कि झारखंड, बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्व के राज्यों में न्यायिक प्रक्रिया को वैज्ञानिक सहयोग प्रदान करना लैब का लक्ष्य है. अबतक पुलिस को एक साधारण रिपोर्ट के लिए हफ्तों या महीनों तक इंतजार करना पड़ता था. हमारी लैब की शुरुआत से यह स्थिति बदलेगी. रिपोर्ट पहले से कहीं तेज उपलब्ध होगी. इससे जांच और न्याय दोनों प्रक्रिया को गति मिलेगी. मौके पर क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन का डेमो भी प्रस्तुत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

