11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : मिट्टी के स्वास्थ्य के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : वैज्ञानिक

Dhanbad News : मिट्टी के स्वास्थ्य के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : वैज्ञानिक

Dhanbad News : विश्व मृदा दिवस पर शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद किसान एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने मिट्टी को पृथ्वी पर जीवन का आधार बताया. कहा कि हमारे भोजन पेड़ पौधे पशु पर्यावरण सभी का अस्तित्व मिट्टी पर निर्भर है. आज दुनिया गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है. अत्यधिक रासायनिक खाद का प्रयोग बढ़ते प्रदूषण, वनों की अनियंत्रित कटाई और जलवायु परिवर्तन मिट्टी की उर्वरता को तेजी से प्रभावित कर रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार यदि मिट्टी के स्वास्थ्य के संरक्षण पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में खाद्यान्न उत्पादन पर संकट गहराने लगेगा. वैज्ञानिकों ने कहा कि छोटे-छोटे कदमों जैसे रासायनिक खाद का संतुलित प्रयोग, पौधरोपण, मिट्टी कटाव को रोकने एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर मिट्टी के स्वास्थ्य को ठीक किया जा सकता है. वैज्ञानिकों ने कहा कि यदि मिट्टी स्वस्थ रहे तो हमारा गांव एवं शहर दोनों का भविष्य सुरक्षित रहेगा. कार्यक्रम में भाग लिये चिरकुंडा के डॉक्टर अंबेडकर हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं को कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मानिक रजक ने विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के महत्व की जानकारी दी. मौके पर बोकारो की कृषि वैज्ञानिक डॉ सुषमा सरोज, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर आदर्श कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर नंदन कुमार, रमन कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel