पूर्व सैनिकों, आश्रितों व वीर नारियों के पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए शनिवार को बेकारबांध स्थित इसीएचएस प्रांगण में विशेष कैंप लगाया गया. आउटरीच प्रोग्राम के तहत सीख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ से आये लेफ्टिनेंट कर्नल मसूर बहादुर थापा के नेतृत्व में लगाये गये कैंप में 115 पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. पेंशन दस्तावेज संबंधी मौजूदा विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. साथ ही सीडीए पटना से आये उनके प्रतिनिधि ने स्पर्श संबंधित समस्याओं का निराकरण किया तथा वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की भी प्रक्रिया पूरी की. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजन से पूर्व सैनिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो रहा है. मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कुमार, नायब सूबेदार गोपाल सिंह, यूडीसी कुंदन कुमार, नायक क्लर्क किशन सिंह शेखावत, सीडीए प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

