Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया ने शनिवार को विधिवत रूप से डीन मेडिसिन का पदभार ग्रहण कर लिया. पूर्व प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने उन्हें डीन का प्रभार सौंपा.
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों के एचओडी, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. पदभार ग्रहण समारोह के दौरान डॉ गिंदौरिया की पत्नी वीणा गिंदौरिया व बेटे भी उपस्थित थे. समारोह में वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सुमन, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ रवि भूषण समेत कई विभागों के चिकित्सक शामिल हुए और नये डीन को शुभकामनाएं दीं. बता दें कि पूर्व प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हुए. उनके सेवानिवृत्त होने के बाद स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने डॉ डीके गिंदौरिया को प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इससे कुछ दिन पूर्व ही उन्हें डीन मेडिसिन का भी दायित्व सौंपा गया है. डॉ गिंदौरिया एसएनएमएमसीएच में अधीक्षक, प्राचार्य और डीन तीनों प्रमुख पदों का कार्यभार संभाल रहे हैं.टीम भावना के साथ होगा काम : डॉ गिंदौरिया
डॉ गिंदौरिया लंबे समय से एसएनएमएमसीएच में सेवाएं दे रहे हैं. पदभार ग्रहण के बाद कहा कि कॉलेज और अस्पताल दोनों की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने की दिशा में काम किया जायेगा. कहा कि एसएनएमएमसीएच को राज्य के अग्रणी मेडिकल कॉलेजों की श्रेणी में लाने के लिए टीम भावना के साथ काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

