मौसम में परिवर्तन से सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार व वायरल संक्रमण से पीड़ित हो रहे लोग
-मेडिकल कॉलेज में दवाओं की कमी से बढ़ी मरीजों की परेशानी वरीय संवाददाता, धनबादअक्तूबर माह का तीसरा सप्ताह आने के साथ ही धनबाद में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम की ठंड का अहसास होने लगा है. इसके साथ सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार व वायरल संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. एसएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभाग में आ रहे मरीजों में से आधे मरीज सर्दी या वायरल फीवर से पीड़ित है. इधर मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अस्पताल में दवाओं की भारी कमी ने स्थिति को गंभीर बना दिया है. ओपीडी स्थित मेडिसिन काउंटर पर पिछले एक माह से सर्दी-जुकाम, कफ सिरप, पारासिटामोल, एंटी-एलर्जिक आदि की दवाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं. ऐसे में मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि दवा आपूर्ति के लिए संबंधित एजेंसी को ऑर्डर भेज दिया गया है.बच्चे व बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित
चिकित्सकों के अनुसार मौसम बदलने के इस दौर में सबसे ज्यादा असर बच्चों व बुजुर्गों पर पड़ रहा है. गले में खराश, सिरदर्द, खांसी, हल्का बुखार और एलर्जी जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तापमान में अचानक गिरावट व बदलते मौसम के कारण लोगों की इम्यूनिटी पर असर पड़ रहा है. इससे वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

