22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में क्यूआर कोड स्कैन कर बनेगी डॉक्टर की पर्ची

मंगलवार से शुरू होगा चिकित्सा कर्मियों का प्रशिक्षण, मई में लागू होगी नयी व्यवस्था

वरीय संवाददाता, धनबाद,

एनएचएम के अपर अभियान निदेशक सह स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने रविवार को समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में मई माह से क्यूआर कोड स्कैन कर डॉक्टर की पर्ची मिलेगी. जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत मरीजों का आभा कार्ड बनाया जायेगा. इससे अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं हाेगी. अन्य कई और फायदे भी होंगे. इसके लिए जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में क्यूआर कोड के पोस्टर लगाये जायेंगे. बताया कि आभा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट व हेल्थ आइडी कार्ड एबीएचए कार्ड का प्रबंधन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत किया जाता है. यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पहल है. इस स्वास्थ्य कार्ड के साथ जिले के लोगों को कई लाभ मिलेंगे. योजना को लागू करने के लिए मंगलवार से सभी स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा.

अपग्रेड होंगे अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र, बढ़ेंगी सुविधाएं :

अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज ने बताया कि स्टेट ऑफ द आर्ट हेल्थ सर्विस योजना के तहत जिले के अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जायेगा. यहां भवन के साथ मरीजों के लिए सुविधाएं भी विकसित करने की योजना है. इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा चयनित मास एंड व्वाइड नामक एजेंसी ने सर्वे शुरू कर दिया है. योजना का उद्देश्य निजी अस्पतालों की तर्ज पर मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराना है.

गुरुवार से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने लगेगी टीबी की दवा :

एनएचएम के अपर अभियान निदेशक ने कहा कि टीबी की दवा भारत सरकार द्वारा सप्लाई की जाती है. सरकार द्वारा दवा मुहैया नहीं कराने से धनबाद समेत पूरे राज्य में टीबी की दवा की किल्लत हुई है. सोमवार को रांची स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय के वेयर हाउस में यह दवा पहुंच जायेगी. इसके बाद विभिन्न जिलों में दवा भेजी जायेगी. धनबाद में गुरुवार से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीबी की दवा मिलने लगेगी.

चिकित्सक क्वार्टरों से अवैध कब्जा हटाये जायेंगे :

कोर्ट रोड स्थित चिकित्सकों के क्वार्टरों पर अवैध कब्जा मामले में एनएचएम के अपर अभियान निदेशक सह संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने कार्रवाई का निर्देश सीएस को दिया है. उन्होंने चिकित्सकों के क्वार्टर से अवैध कब्जा हटाकर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन की मदद लेने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel