Sita Soren Attack: धनबाद-जामा की पूर्व विधायक, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर गुरुवार की रात सरायढेला स्थित सोनोटेल होटल में उनके ही पीए देवाशीष मनोरंजन घोष ने देसी पिस्टल तान कर गोली मारने का प्रयास किया. इस बीच वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ लिया और सरायढेला थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देवाशीष मनोरंजन घोष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक एयर गन और सात गोली बरामद की है.
सीता सोरेन की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज
सरायढेला थाना की पुलिस ने होटल के मैनेजर और अन्य स्टॉफ से पूछताछ की. होटल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी. इस दौरान पुलिस को कई तरह के फुटेज मिले हैं. सभी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस संबंध में पूर्व विधायक सीता सोरेन की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. देवाशीष रांची के लोअर हटिया स्थित मधुबन अपार्टमेंट का रहनेवाला है. वह सीता सोरेन के साथ ही आया था.
देवाशीष ने आवेश में आकर अपना आपा खो दिया
पूर्व विधायक सीता सोरेन ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि वह अपने पीए देवाशीष मनोरंजन घोष, सीआरपीएफ जवान और सिविल पुलिस अंगरक्षक के साथ गुरुवार की अपराह्न धुर्वा से निकली. कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद सरायढेला स्थित सोनोटेल होटल के कमरा नंबर 618 में आयी. यहां बैठकर अपने सदस्य और पीए के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा और हिसाब कर रही थी. इसी क्रम में पीए देवाशीष ने आवेश में आकर अपना आपा खो दिया और हत्या की मंशा से कमर से पिस्टल निकालकर तान दिया. इस पर साथ में आये पीएसओ (सीआरपीएफ) ने उसे तुरंत पकड़ लिया.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन