Dhanbad News: भागाबांध ओपी क्षेत्र में सोमवार की रात 12 बजे एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर सिलेबेस्टर सोरेंग के साथ मारपीट, गला दबाने, वर्दी फाड़ने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश दास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस संबंध में रामप्रवेश दास के खिलाफ कांड संख्या 116/2025 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी एसएनएमएमसीएच के उल्ट्रासाउंड विभाग में टेक्नीशियन है. शिकायत में एसआइ ने पटकने, वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है.
क्या है मामला
शिकायत में एसआइ सिलेबेस्टर सोरेंग ने कहा है कि एसएसपी के निर्देश पर भागाबांध ओपी क्षेत्र के वशीर मोड़ पर पुलिस ने रात में एंटी क्राइम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने एक आइ टेन कार (जेएच 10 डीए 4150) को रुकने का इशारा किया. कार के रुकने पर चेक कराने की बात कही. कार में सवार सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश दास को नागवार लगा. वह आपे से कार से नीचे उतरे और पुलिस अधिकारी को कहा कि तुम पहचानते नहीं हो. गाड़ी चेक करने वाला तुम कौन हो. कहा : मेरी गाड़ी चेक करोगे, एक मिनट में वर्दी उतरवा दूंगा. इस दौरान उन्होंने गालियां देते हुए मारपीट की, गला दबा दिया. जान से मारने की नीयत से गला दबाया. वर्दी फाड़ दी. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचाया और सांसद प्रतिनिधि को काबू में किया. हल्ला सुनकर सांसद प्रतिनिधि की पत्नी पहुंची. इस संबंध में ओपी प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारी से मारपीट, वर्दी फाड़ने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में राम प्रवेश दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधिकारी से मारपीट में पहले भी जेल जा चुका है रामप्रवेश
आरोपी रामप्रवेश दास पहले भी पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट के आरोप में जेल जा चुका है. करीब डेढ़ साल पहले वाहन जांच के दौरान बोर्रागढ़ ओपी (कांड संख्या 151/ 2024) के तहत सअनि सुरेंद्र सिंह के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में उसे जेल भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

