Dhanbad News: जिला स्तरीय समिति की बैठक में कई निर्णय Dhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक में अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर व पॉली क्लीनिक्स के विकास के लिए अहम निर्णय लिये गये. बैठक में चिरकुंड नप में स्थापित अरबन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों की समीक्षा की गयी. नप के कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में कुल चार अरबन आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वीकृत है, जिनमें से तीन का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि एक और भवन की आवश्यकता है. उपायुक्त ने किसी भी खाली सरकारी भवन का मरम्मत करा कर उसमें अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर चालू करने या नये भवन के लिए भूमि चिह्नित करने को कहा. उन्होंने निर्माण और संसाधन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. सिविल सर्जन कार्यालय को डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम, सफाई कर्मी और सुरक्षा गार्ड की मांग करने के लिए निर्देशित किया गया. इसके अलावा अर्बन आयुष्मान केंद्रों में 105 प्रकार की दवाओं की खरीदारी और उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, कार्यपालक दंडाधिकारी चिरकुंडा, सिटी मैनेजर चिरकुंडा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

