Dhanbad News: धनबाद और पटना पुलिस ने मंगलवार को हथियारों के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया. ये बैंक मोड़ स्थित एक माइक्रो फाइनांस कंपनी में डकैती करनेवाले थे. धनबाद से पकड़े गये अपराधियों में प्रकाश कुमार (28 वर्ष) आरा भोजपुर, ऋषभ उर्फ लोकेश (26 वर्ष) पटना के पीएमसीएच के स्टाफ क्वार्टर, करमजीत सिंह सिद्ध (55 वर्ष) चासनाला धनबाद (गिरोह का अहम सदस्य) व अरमान अंसारी (22 वर्ष) जोड़ापोखर धनबाद शामिल हैं. इनके पास से एक पिस्टल, दो नाइन एमएम की जिंदा गोली, एक देसी कट्टा, 0.305 बोर की चार गोली व चोरी की दो मोटरसाइकिल तथा तीन स्मार्टफोन आदि बरामद किये गये हैं. वहीं पटना एसटीएफ व बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने मंगलवार को जेपी गंगा पथ पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें खाजेकलां की दुरखी गली का मो तौसिद उर्फ धर्मेंद्र, खाजेकलां के दुल्ली घाट निवासी दीपक कुमार उर्फ टेलन और भोजपुर के चरपोखरी के गढ़हनीपर निवासी अल्ताफ राजा शामिल हैं. इनके पास से एक उजले रंग की टाटा सफारी स्ट्रोम कार (बीआर 31पीए 4141), दो मेड इन यूएसए अंकित पिस्टल, मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
उजले रंग की गाड़ी से आ रहे थे धनबाद :
डकैती की सारी प्लानिंग पुरुलिया जेल में बंद ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू ने बनायी थी. हालांकि, इससे पूर्व ही धनबाद पुलिस ने करमजीत, अरमान, प्रकाश व ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया. पटना पुलिस की कार्रवाई धनबाद पुलिस की सूचना पर हुई. जब धनबाद पुलिस ने चारों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उनके और साथी उजले रंग की सफारी गाड़ी से धनबाद आ रहे हैं. इसके बाद पटना एसटीएफ व बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने जेपी गंगा पथ पर चेकिंग शुरू की. इसी दौरान तौसिद, दीपक उर्फ टेलन व अल्ताफ पकड़े गये. गाड़ी अल्ताफ चला रहा था. हथियार बरामदगी को लेकर बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है, जिसमें बरामद सफारी गाड़ी के मालिक को भी आरोपित बनाया गया है. इस बात की जांच की जा रही है कि गाड़ी किसकी है.बैंकमोड़ थाना में मामला दर्ज :
धनबाद पुलिस ने कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में की. मंगलवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बैंक मोड़ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अपराधी बैंकमोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी, बैंक व आभूषण दुकान को निशाना बनाने वाले थे. इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने अपराधियों को पहले ही पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे ओम प्रकाश के निर्देश पर डकैती के लिए धनबाद आये थे. इस संबंध में बैंकमोड़ थाना में कांड संख्या-126/25 दर्ज किया गया है.बैंक व आभूषण दुकानों में कई डकैतियों को अंजाम दे चुका है गिरोह :
माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डकैती की योजना बनाने में गिरफ्तार चारों अपराधी पूर्व में बैंक व आभूषण दुकानों में कई डकैतियों को अंजाम दे चुका है. अगस्त 2023 में पुरुलिया जिले के सेनको गोल्ड आभूषण दुकान से करीब आठ करोड़ रुपये के आभूषणों की डकैती इस गिरोह की सबसे बड़ी घटना रही है. गिरोह का सरगना गुड्डू उर्फ ओम प्रकाश प्रसाद फिलहाल पुरुलिया जेल में बंद है. जबकि उसका खास सहयोगी करमजीत सिंह सिद्ध इस बार धनबाद में गिरफ्तार हुआ है.छापेमारी में ये पुलिस अधिकारी थे शामिल :
सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी में विभिन्न थाना व ओपी के प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई. इसमें बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, रवि कुमार (पूर्वी टुंडी), अभिनव कुमार (भूली ओपी), पीकू प्रसाद (लोदना ओपी), पवन कुमार (जोगता थाना), आशीष भारती (भौंरा थाना).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है