Dhanbad News: भाजपा कार्यालय में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर कार्यशाला Dhanbad News: भाजपा धनबाद महानगर ने शुक्रवार को जिला कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत पर कार्यशाला आयोजित की. अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष वीरेंद्र हांसदा तथा संचालन जिला महामंत्री सह जिला कार्यक्रम प्रभारी मानस प्रसून ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व प्रतिपक्ष नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल नारा नहीं, बल्कि भारत की नयी आर्थिक क्रांति है. युवा शक्ति, नवाचार और परिश्रम से ही यह सपना साकार होगा. उन्होंने स्वदेशी उत्पादन, स्थानीय रोजगार और वैश्विक मंच पर भारत की सशक्त पहचान को आत्मनिर्भर भारत का मूल लक्ष्य बताया. प्रमंडलीय प्रभारी भरत यादव ने कहा कि स्थानीय संसाधनों का दोहन और उद्योगों को बढ़ावा देना ही आत्मनिर्भर भारत की कुंजी है. मानस प्रसून ने कहा कि इस अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी जरूरी है. कार्यशाला में शेखर सिंह, ध्रुव हरि, रामजीत भुईयां, योगेंद्र यादव, गीता सिंह, रंजीत बिल्लू, सनी रवानी, सूरज पासवान, अजय दास, राजाराम दत्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

