बीबीएमकेयू में स्व बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस चुस्त दिखी. बरवाअड्डा के किसान चौक से लेकर मेमको मोड़ और मेमको मोड़ से लेकर बीबीएमकेयू तक तथा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. सभी जगहों पर तैनात जवान सभी वाहनों को सुचारू रूप से परिचालन करवाने में मदद कर रहे थे.
मेमको मोड़ से लेकर धनबाद पब्लिक स्कूल की तरफ सर्विस लेन थी बंद :
राज्यपाल और सीएम के आने से पहले सभी वाहनों को अपने रूट पर आवागमन की अनुमति थी. मंगलवार की पूर्वाह्न में सभी जवानों की तैनाती कर दी गयी. दोपहर में देखा गया कि बरवाअड्डा की तरफ से मेमको मोड़ आने वाले वाहनों के कारण मेमको मोड़ पर जाम लग रहा है. इसके बाद पुलिस ने उस मार्ग से आने वाले सभी वाहनों को निरंकारी मोड़ की तरफ से मोड़ कर कुर्मीडीह की तरफ कर दिया. उसके आवागमन सुचारू हो गया. वहीं मेमको मोड़ से लेकर धनबाद पब्लिक स्कूल की तरफ सर्विस लेन को पूरी तरह से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. इस मार्ग में सिर्फ प्रशासन व पुलिस की गाड़ियां की चल रहीं थीं.हवाई पट्टी से लेकर मेमको मोड़ तक की सभी दुकानें थी बंद :
वीवीआइपी मुवमेंट को लेकर बरवाअड्डा हवाई पट्टी से लेकर मेमको मोड़ तक की सभी दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया था. वहीं मेमको मोड़ से लेकर बीबीएमकेयू (जिस मार्ग से राज्यपाल व सीएम को आना जाना था) उस मार्ग के सभी दुकानों को बंद कर दिया गया. पूरे रास्ते में पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी.कारकेड के गुजरने के दौरान 10 मिनट के लिए रोक दिये गये सभी वाहन :
राज्यपाल व सीएम के कारकेड के गुजरने के दौरान करीब 10 मिनट के लिए सभी सड़कों पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया. खास कर मेमको मोड़ पर चारों तरफ से आने वाले वाहनाें को रोका गया. कारकेड के गुजरने के बाद वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने धीरे धीरे कर बाकी वाहनों को गुजरने दिया. वहीं एट लेन पर आने वाले सभी लोगों की गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल बना दिया गया था, पार्किंग होने के कारण वहां पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है