39.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : हेल्थ इंस्पेक्टर व रेल कर्मी के बीच गाली-ग्लौज व धक्का-मुक्की

आवास की चाबी लेने को लेकर हुआ. रेल अधिकारियों ने शांत कराया मामला

Audio Book

ऑडियो सुनें

आवास की चाबी को लेकर रेलवे में मंगलवार को जमकर विवाद हुआ है. मामला इतना बढ़ गया कि अधिकारियों तक इसकी सूचना पहुंच गयी. मामले की जानकारी आरपीएफ को दी गयी. बाद में अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ है. लेकिन इसकी चर्चा देर रात तक होती रही है. दोनों कर्मचारी के बीच हुए विवाद में रेलवे के अनुशासन पर भी सवाल उठ रहा है.

क्या है मामला :

धनबाद स्टेशन के हेल्थ इंस्पेक्टर विक्की ने डीइएचएम के आवास की चाबी लाने के लिए स्टेशन के सफाई एजेंसी के सुपर वाइजर को आइओडब्ल्यू वन में भेजा था. लेकिन आइओडब्ल्यू ने निजी व्यक्ति को चाबी देने से मना कर दिया. सुपरवाइजर ने इसकी जानकारी हेल्थ इंस्पेक्टर को दी. इसके बाद वह खुद आइओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे. यहां आइओडब्ल्यू वन रतन शंकर नहीं थे. वह किसी काम से डीआरएम कार्यालय गये थे. विक्की ने उन्हें फोन कर चाबी मांगी. इसी बीच वहां के आइओडब्ल्यूकर्मी अमन कुमार के साथ उसकी नोंकझोक शुरू हो गयी. मामला गाली-ग्लौज व धक्का-मुक्की तक पहुंच गया.

सफाई कर्मियों का हो गया जुटान :

मामले की जानकारी होने के बाद स्टेशन के एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मी वहां पहुंच गये. अधिकारियों को मामले की जानकारी मिली. आरपीएफ को मामले की जानकारी दी गयी. इसके बाद डीइएचएम पहुंचे और मामले की जानकारी ली. दोनों को समझा-बूझा कर शांत कराया गया. इसके बाद दोनों विभाग के लोग अपने-अपने काम पर लौटे.

यह भी पढ़ें

गोविंदपुर में अवैध बालू लदा हाइवा जब्त, एफआइआर दर्ज

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने मंगलवार की रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदा हाइवा जब्त किया है. यह जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात खान निरीक्षक सुमित प्रसाद, बसंत उरांव संयुक्त रूप से साहेबगंज मोड़ के पास जांच अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में पूर्वी टुंडी की ओर से आ रहे हाइवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 05 सी.जे. 0524 है, को रोका गया. हाइवा पर अवैध बालू लदा मिला. हाइवा को जब्त कर गोविंदपुर थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel