Jharkhand Scientist Murder| रांची : झारखंड के साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार की पंजाब में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पंजाब पुलिस ने मोंटी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार के परिवार ने आरोपी मोंटी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा
धनबाद के कतरास के रहने वाले वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार अपने माता-पिता के साथ पंजाब में रहते थे. जहां मंगलवार की शाम पड़ोसी के साथ पार्किंग को लेकर हुए विवाद में उनकी हत्या हो गई थी. पार्किंग विवाद में हुई इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें दिख रहा था कि बाइक पार्किंग की वजह से विवाद शुरू हुआ अभिषेक स्वर्णकार के पड़ोसी मोंटी ने उन्हें धक्का दिया और वह गिर गए. एक बार उठने के बाद वह फिर गिर गए. इसके बाद उनके माता-पिता ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वह उठ नहीं पाए. मृतक के परिजनों ने बताया कि हाल ही में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी. परिजनों का आरोप है कि मोंटी ने अभिषेक के पेट में घूसा मारा, जिससे उनकी जान गयी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
कई देशों में काम कर चूका है अभिषेक
मृतक अभिषेक के मामा के बेटे ने बताया कि वह अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में काम कर चुके थे. कुछ समय पहले उनकी तबीयत खराब होने लगी थी. परिवार को उनकी सेहत की चिंता रहती थी. इसलिए वह भारत आ गए. परिवार में दो बहनें और बुजुर्ग माता-पिता हैं. पिता पहले ज्वेलरी का काम करते थे. बेटियों की शादी हो चुकी है. कुछ समय पहले अभिषेक की किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी. उनकी बहन ने अपनी किडनी दी थी.
विज्ञान जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति
IISER से पता चला है कि साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार के रिसर्च प्रतिष्ठित जर्नल साइंस में प्रकाशित हुआ था. इसलिए उन्हें IISER में काम करने का मौका मिला. उधर, IISER में काम करने वालों का कहना है कि विज्ञान जगत के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है.
इसे भी पढ़ें
16 मार्च 2025 को आपके शहर में कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, रेट यहां देखें
Aaj Ka Mausam: चाईबासा का उच्चतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा, झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम
Video: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 बेटियों और एक बेटे की हत्या कर फांसी पर लटका सनाउल अंसारी
Aaj Ka Mausam: चाईबासा का उच्चतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा, झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम