6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : संजीव सिंह ने दाखिल किया झूठे साक्ष्य मामले की जल्द सुनवाई का आवेदन

नीरज सिंह हत्याकांड : 27 अगस्त को आने वाला है फैसला

पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में अनुसंधानकर्ता द्वारा अदालत में झूठे बयान देने तथा अपर लोक अभियोजक द्वारा फर्जी दस्तावेज दाखिल करने के मामले में पूर्व विधायक संजीव सिंह ने शुक्रवार को अदालत में आवेदन देकर पूर्व में निर्धारित 29 अगस्त की तारीख को वापस लेकर सुनवाई करने की प्रार्थना की है. संजीव सिंह के आवेदन के आलोक में एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है. संजीव सिंह के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने अदालत को आवेदन देकर कहा कि यह अति आवश्यक मामला है, इसे अविलंब सुनवाई की जानी चाहिए. उन्होंने इस संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया. अधिवक्ता ने तर्क देते हुए कहा कि इस मामले में अदालत पूर्व से ही 27 अगस्त 2025 की तारीख जजमेंट के लिए निर्धारित कर चुकी है. 27 अगस्त के बाद इस न्यायालय को इस मामले में फिर किसी भी प्रकार के न्यायिक आदेश पारित करने की शक्ति समाप्त हो जाएगी. इसलिए 27 अगस्त से पूर्व इस मामले का निबटारा किया जाना चाहिए. ऐसा ही कानून है. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 340 का हवाला देते हुए अधिवक्ता ने कहा कि इस धारा में अदालत चाहे तो स्वयं मामले पर संज्ञान लेकर जांच कर सकती है या फिर किसी सक्षम न्यायिक पदाधिकारी को शिकायतवाद दर्ज कर जांच के लिए भेज सकती है. झूठे साक्ष्य तथा फर्जी दस्तावेज के आधार पर निर्णय पारित करना न्याय संगत नहीं है, करण कि आवेदक द्वारा पूर्व में ही सरकार की कार्रवाई तथा दस्तावेजों पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है. आवेदन पर सुनवाई के बाद अदालत अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel