Dhanbad News : धनबाद नगर निगम के सभी पांचों अंचलों में बुधवार से आउटसोर्सिंग एजेंसी रेमकी के सभी सफाइकर्मी और चालक काम पर लौट आये हैं. सफाइकर्मियों के काम पर लौटते ही सभी अंचलों में डोर-टू-डोर कचरा उठाव शुरू हो गया. इसके साथ चार दिनों से चल रही सफाइकर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गयी. धनबाद नगर निगम के कतरास और सिंदरी अंचल को छोड़कर अन्य अंचलों के कर्मी दो दिन पहले ही काम पर लौट आये थे. लेकिन कतरास और सिंदरी अंचल के कर्मी मंगलवार तक हड़ताल पर रहे. मंगलवार को इन दोनों अंचलों के कर्मियों ने धनबाद में प्रदर्शन किया था. इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने आउटसोर्सिंग एजेंसी को 24 घंटे के भीतर सभी अंचलों में डोर-टू-डोर कचरा उठाव शुरू कराने का अल्टीमेटम दिया था. अल्टीमेटम के बाद एजेंसी ने कतरास और सिंदरी अंचल के कर्मियों से वार्ता कर उनकी हड़ताल समाप्त करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

