11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाद के बाद स्वास्थ्य विभाग ने काटी सदर अस्पताल धनबाद के डायलिसिस केंद्र की बिजली, हंगामा

डीसीडीसी हेल्थ सर्विस के सेंटर मैनेजर मो हुसैन ने कहा कि मरीजों की डायलिसिस के लिए जेनरेटर लगातार चलाने की वजह से उसमें खराबी आ सकती है. इसलिए डायलिसिस के समय को घटनाया गया है.

धनबाद : सदर अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस यूनिट का बिजली बिल कौन अदा करेगा. इस बात को लेकर डायलिसिस यूनिट का संचालन कर रही एजेंसी डीसीडीसी हेल्थ सर्विस व स्वास्थ्य विभाग के बीच विवाद हो गया है. इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने डायलिसिस यूनिट का बिजली कनेक्शन काट दिया है. हालांकि, किसके कहने पर बिजली कनेक्शन काटा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे है. पिछले 12 दिनों से केंद्र की बिजली गुल है.जनरेटर के माध्यम से मरीजों की डायलिसिस हो रही है. केंद्र में एक मरीज की डायलिसिस में लगभग चार घंटें लगते हैं. जनरेटर से डायलिसिस सेवा शुरू होने पर समय को घटा कर तीन घंटे कर दिया गया है. ऐसे में मरीज व उनके परिजनों ने गुरुवार को केंद्र में हंगामा किया.

बिल को लेकर अगर कोई विवाद है, तो स्वास्थ्य विभाग एजेंसी से करे बात : एजेंसी

डीसीडीसी हेल्थ सर्विस के सेंटर मैनेजर मो हुसैन ने कहा कि मरीजों की डायलिसिस के लिए जेनरेटर लगातार चलाने की वजह से उसमें खराबी आ सकती है. इसलिए डायलिसिस के समय को घटनाया गया है. हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. एनएचएम से करार के उपरांत एजेंसी ने डायलिसिस कार्य शुरू किया है. अगर बिजली बिल को लेकर कोई विवाद है, तो स्वास्थ्य विभाग को एजेंसी से बात करनी चाहिए.

Also Read: धनबाद : सात वर्षों में सदर अस्पताल में शुरू नहीं हो सकी अल्ट्रा सोनोग्राफी व बायोकेमिस्ट्री जांच
कागजात के साथ एजेंसी को बुलाया गया है : सीएस

सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने कहा कि पिछले पांच दिनों से एजेंसी के प्रतिनिधियों को करार के दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत होने को कहा गया है. अबतक उनकी ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा है. करार के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को अगर बिजली बिल का भुगतान करना है, तो दिया जायेगा. केंद्र का बिजली कनेक्शन काटने के मामले में सीएस डॉ प्रतापन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel