Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी के विभिन्न विभागों में कार्यरत प्राध्यापकों की पत्नियों ने गुरुवार को अतिथि शाला परिसर में सावन महोत्सव मनाया. कार्यक्रम में महिलाएं हरे-हरे परिधानों में मेहंदी लगा कर शामिल हुईं. मुख्य अतिथि बीआइटी के निदेशक डाॅ पंकज राय की पत्नी सुजाता राय का बुके देकर स्वागत किया गया. इस दौरान महिलाओं के लिए डांस, रैंप वाक, गेम, गीत संगीत प्रतियोगिताएं हुईं. डॉ देविना रत्नम सावन क्वीन तथा सुमित्रा हेंब्रम फैशन क्वीन चुनी गयीं. फैशन क्वीन में प्रथम रनरअप संजू रोहन, द्वितीय रनरअप सविता नायक रहीं. इति वर्मा, मंजूश्री, प्रो रेखा झा, हेमा प्रसाद ( एडीएम-कानून व्यवस्था) रुबी, सुभद्रा, रश्मि, पूनम, ममता, वैशाली, मुक्ता, रिंकी वर्मा, रीना, विद्या ने सावन के गीत गाये. सभी ने एक-दूसरे को सावन की शुभकामनाएं दी. मुख्य अतिथि सुजाता राय ने सावन महोत्सव के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी शरण, कुमकुम पांडेय, मीनाक्षी चौधरी का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

