Dhanbad News : बस्ताकोला चौहान बस्ती के समीप एक खाली भूखंड पर निर्माणाधीन दीवार के पिलर को क्षतिग्रस्त करने को लेकर गुरुवार को हंगामा हुआ. इसको लेकर झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग कुछ समय के लिए जाम हो गया. उक्त जमीन पर दशरथ यादव व परशुराम चौहान सहित अन्य कई लोग अपनी दावेदारी कर रहे थे. गत एक मार्च को भी उक्त भूखंड पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची गश्ती पुलिस ने दशरथ यादव व परशुराम चौहान को झरिया थाना बुलाकर अपना कागजात प्रस्तुत करने को कहा. पुलिस ने वहां जमे लोगों को हटाया. लाठी डंडे से लैस दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं भी हुई. हालांकि के समय पर पुलिस के पहुंच जाने से हिंसक झड़प नहीं हुई. एक पक्ष के दशरथ यादव ने कहा कि वह अपनी जमीन की घेराबंदी कर रहे हैं. कुछ लोगों ने दीवार एवं पिलर को गिरा दिया. लोग परेशान कर रहे हैं. वहीं दूसरे पक्ष के परशुराम चौहान का कहना था कि उक्त जमीन दशरथ यादव की नहीं है. उसे वह जबरदस्ती घेर रहा है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. फिलहाल दोनों पक्षों में तनाव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है