– आइटीएफ एमटी 200 टेनिस टूर्नामेंट में धनबाद के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
संवाददाता, धनबाद
धनबाद के रोहित लाला व जितेन गुटगुटिया की जोड़ी ने एनआइटी जमशेदपुर में आयोजित आइटीएफ एमटी 200 टेनिस टूर्नामेंट में 50 प्लस ग्रुप में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया. मंगलवार को खेले गये रोमांचक फाइनल मैच में इस जोड़ी को हैदराबाद के कुमार विजय व अविनाश चंद्रा की जोड़ी ने 6-2, 6-2 से हरा दिया. टूर्नामेंट में धनबाद के कुल आठ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कंचन सिंह व मनी की जोड़ी को 40 प्लस ग्रुप के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त बंगाल के मनोज सेवा व अभिषेक ने 6-2, 6-1 से हराया. वहीं 50 प्लस ग्रुप के सेमीफाइनल में बंगाल के रोनाल्ड चैन ने धनबाद के रोहित लाला को एकल वर्ग में 6-3,6-3 से हराया. 60 प्लस ग्रुप में हैदराबाद के वशिष्ठ ने धनबाद के राजशेखर सिंह को 6-3, 6-3 से पराजित किया. जबकि युगल में राजशेखर व सिंगरौली के पीएस राव की जोड़ी को वशिष्ठ व पार्टनर से हार का सामना करना पड़ा. धनबाद के रणवीर व सुदिप्ता भी 30 प्लस के सेमीफाइनल में पराजित हो गये. धनबाद के अमित कुमार व अभिषेक गुप्ता ने भी शानदार प्रदर्शन किया. झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह ने सभी विजेता व विजेताओं को ट्राफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. धनबाद के असित सहाय सहाय ने मैच में निर्णायक की भूमिका निभायी. इसके साथ वह जिले के पहले व्यक्ति बने जिन्होंने आइटीएफ राष्ट्रीय टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

