पुटकी.
कच्छी बलिहारी स्थित उरांव बस्ती मैदान में आयोजित दो दिवसीय नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को रॉकेट क्लब बीच बलिहारी भागाबांध ने किस्कू ब्रदर्स क्लब बोकारो को 1-0 से हराकर खिताब जीत लिया. मैन ऑफ द मैच रॉकेट क्लब के गुड्डू कुमार, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार किस्कू ब्रदर्स क्लब के बबलू को दिया गया. मुख्य अतिथि वार्ड संख्या- 10 के निवर्तमान पार्षद देवाशीष पासवान अकेला ने विजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया. सरना समिति कच्छी बलिहारी उरांव बस्ती की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. मौके पर समिति ने बॉक्सिंग के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट सिद्धांत उरांव (11 वर्ष) को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर भानुप्रताप महतो, इंद्रजीत उरांव, प्रथम उरांव, मनोज उरांव, देवाशीष उरांव, मोहित उरांव, सीताराम उरांव, हीरालाल सरगम, सपन उरांव, गौतम उरांव, अख्तर हुसैन, कल्लू अंसारी, भादी उरांव, अंजू कश्यप आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

