23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षाफल में रवि महतो स्मारक विद्यालय महुदा ने दिये सबसे अधिक टॉपर

महुदा के रवि महतो स्मारक विद्यालय बना जिले में अव्वल

महुदा. रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय महुदा ने जैक 10वीं में 99.11 प्रतिशत रिजल्ट लाया है. जिला टॉप टेन में मोहित कुमार दास 97.60 प्रतिशत व सौरभ कुमार चटर्जी ने 97.40 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉप टेन में जगह बनायी है. जिला में दूसरा व तीसरा स्थान जबकि राज्य में 7वां व 8वां स्थान लाया. हसनैन अंसारी ने 96 प्रतिशत के साथ जिला में सातवां, चंदा कुमारी ने 95 प्रतिशत के साथ जिला 10वां स्थान लाया है. दामिनी कुमारी महतो 93.60 के साथ स्कूल में पांचवें, देव कुमार महतो ने 93 प्रतिशत के साथ छठा, नेहा कुमारी, विवेक कुमार महतो व पायल कुमारी 92.60 के साथ सातवां, दीयाश्री व दयाल कुमार महतो 92.20 के साथ आठवां, मो.फैजान हसन 92 प्रतिशत के साथ नौवां तथा जगन्नाथ कुम्भकार 91.80 प्रतिशत के साथ दसवें स्थान पर रहे. विद्यालय के संस्थापक पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, प्रशासक मधुसूदन महतो ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

बलियापुर.

पलानी गांव निवासी शिक्षक धीरेंद्र प्रमाणिक व आरती देवी के पुत्र आकाश प्रमाणिक मैट्रिक में बलियापुर प्रखंड टॉपर रहा. उसने बाघमारा हाइस्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. आकाश ने 94.40 प्रतिशत अंक लाकर बलियापुर का मान बढ़ाया है. आकाश आगे की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहता है. उसकी सफलता पर उसकी मां आरती देवी, भाई विकास प्रमाणिक, बहन प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, एचएम धणपति महतो व शिक्षक आदित्य प्रसाद मिर्धा, स्वप्न कुमार महतो, परितोष घोषाल ने बधाई दी है. डांगेपाड़ा के बबेश रहा सेकेंड टॉपर : उउवि डांगेपाड़ा के बबेश कुमार महतो 94.20 प्रतिशत अंक साथ सेकेंड प्रखंड टॉपर रहा. पलानी महुलटांड़ टोला के नितेश कुमार रवानी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की मनीषा कुमारी 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड में तीसरे स्थान पर रहे. बच्चोंं की इस सफलता पर अभिभावकों व शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें