Dhanbad News: धनबाद में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड शिक्षा विभाग के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस फंड से जिले के 1700 से अधिक सरकारी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है. इसके प्रभावी उपयोग से ग्रामीण और खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को नया आयाम मिल रहा है. इस फंड की मदद से विद्यालयों की आधारभूत संरचना के विकास के लिए राज्य सरकार पर निर्भरता काफी कम हो गयी है. वर्तमान में जिले के 1205 विद्यालयों (प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक स्तर तक) में रनिंग वाटर (पेयजल) की व्यवस्था की जा रही है. 367 विद्यालयों की चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है. जबकि 25 विद्यालयों में बहुद्देश्यीय भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही 114 विद्यालयों में 465 अतिरिक्त क्लास रूम बनाये जा रहे हैं. वहीं एक हजार विद्यालयों के भवन की मरम्मत इसी फंड से करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

