Dhanbad News: पाथरडीह मोहन बाजार में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का गुरुवार को दहन किया गया. मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो व झरिया विधायक रागिनी सिंह ने रावण दहन किया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी नजारा दिखा. विधि व्यवस्था को लेकर जोड़ापोखर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, सुदामडीह थानेदार राहुल कुमार सिंह एवं मजिस्ट्रेट तैनात थे. मौके पर डीइओ अभिषेक झा, भायुमो के जिलाध्यक्ष नित्यानंद मंडल, अरुण कुमार राय, बेंगू ठाकुर, विकास मिश्रा, अशोक मिश्रा, अजय कुमार दास, विकास ओझा, कुणाल बनर्जी आदि थे. सफल बनाने में आयोजक यंग एसोसिएशन पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रभाष अग्रवाल, सचिव राजेश साव, महासचिव कैलाश विश्वकर्मा, मो तारिक, सीडी मिश्रा, रमेश अग्रवाल, आनंद कुमार, राजेश अग्रवाल, राहुल कुमार आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

