Dhanbad News : सेल जीतपुर कोलियरी के डीजीएम व राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के पदाधिकारियों के बीच शुक्रवार को बंद जीतपुर खदान से मोटर पंप व सामग्री बाहर निकालने के सवाल पर ठन गयी. लोगों ने संघ के महामंत्री अवधेश यादव व पूर्व मंत्री आबो देवी की अगुआई में जोड़ापोखर थाना पहुंच कर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन से अविलंब मोटर पंप निकासी पर रोक लगाने की मांग की. दूसरी ओर सेल प्रबंधन ने जोड़ापोखर थाना में बाहरी लोगों पर काम में बाधा डालने की शिकायत की है. उसके विरोध में संघ के महामंत्री अवधेश यादव ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को डीजीएम मनीष कुमार ने मोटर पंप सामग्री निकालने को लेकर ठेका मजदूरों को जबरन खदान भेज दिया. श्री यादव ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि जितेंद्र पासवान नामक मजदूर से जातिसूचक संबोधन के साथ काम कराया जा रहा है. प्रदर्शन में गुड़ु यादव, संजय थापा, अवधेश यादव, पूर्व मंत्री आबो देवी सहित अन्य लोग थे.
सेल प्रबंधक पहुंचे जोड़ापोखर थाना
: सेल जीतपुर के डीजीएम मनीष कुमार, चासनाला सेल अधिकारी व मून इंजीनियरिंग के ठेकेदार शहाबुद्दीन अंसारी शुक्रवार को जोड़ापोखर थाना पहुंचकर शिकायत की. प्रबंधक ने बताया कि कोलियरी के सभी यूनियन पदाधिकारियों ने सामग्री निकासी की अनुमति दे दी है. कुछ लोग सरकारी काम में बाधा पहुंचा रहे हैं. जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है. जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है