Dhanbad News: पदभार ग्रहण करने के बाद डिग्री कॉलेज राजगंज की प्रभारी प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने कहा कि कॉलेज और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्त किया है. उनका प्रयास रहेगा कि कॉलेज का शैक्षणिक वातावरण सुधरे और संस्थान नियमित रूप से संचालित हो. छात्र-छात्राओं को विशेष सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि निर्देशों के अनुसार, 21 दिनों के भीतर कॉलेज के लिए नियमित सात सदस्यीय शासी निकाय का गठन किया जायेगा, जिसमें एक टीआर और एक शिक्षाविद को भी शामिल किया जायेगा. साथ ही, स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर पूरी प्रक्रिया अपनायी जाएगी. डॉ. शर्मिला ने कहा कि नौ जून से विश्वविद्यालय का पोर्टल खुल रहा है, ऐसे में प्राचार्य कक्ष का खुलना छात्र हित में जरूरी था.
अध्यक्ष ने किया स्वागत
कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बीबीएमकेयू प्रशासन के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज को प्राचार्य मिलना और ताला खुलना छात्र हित में सकारात्मक कदम है. उन्होंने विश्वास जताया कि अब सब कुछ सामान्य हो जायेगा.पीआर बॉन्ड पर छूटे सभी
थानेदार अलीशा कुमारी ने जानकारी दी कि शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पांच लोगों को हिरासत में लिये गये थे. सभी को सनहा दर्ज कर शाम को पीआर बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया. आगे की कार्रवाई वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार होगी.कॉलेज हित में सभी सहयोग करें : प्रशासन
सीओ बालकिशोर महतो, बीडीओ लक्ष्मण यादव और मजिस्ट्रेट नारायण राम ने कहा कि कॉलेज और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गयी. अब स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्थान पर हंगामा उचित नहीं है और शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. सभी से कॉलेज हित में सहयोग की अपील की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

