10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन के कोच में आग की अफवाह पर रेस हुआ रेलवे

ट्रेन संख्या 12819 संपर्कक्रांति के एसी व स्लीपर कोच में आग लगने की मिली थी सूचना

गोमो होकर भुवनेश्वर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 12819 संपर्कक्रांति के एसी व स्लीपर कोच में आग लगने की अफवाह पर रेलवे रेस हो गया. रविवार को आग लगने की सूचना मिलते ही गोमो स्टेशन पर टीम को तैयार किया गया. ट्रेन के गोमो स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कोच का जायजा लिये. वहीं दूसरी ओर कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मी ने कोचों की जांच की है. हालांकि आग या तकनीकी कोई खराब नहीं मिली. फिर भी कैरेज एंड वैगन विभाग के दो कर्मी ट्रेन में सवार होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक गये. इस दौरान भी उन्हें कोई खराबी नहीं मिली. इसके बाद टीम लौट गयी.

क्या है मामला :

सुनील नामक आइडी से एक्स पर रेलवे को सूचना दी गयी कि एस-5 के स्लीपर क्लास और एसी क्लास में आग लगने की सूचना फैली है. रेलवे से इस मामले में जानकारी मांगी. उसने फिर लिखा कि कांवर यात्रा के कारण ट्रेन में बहुत भीड़ है. आग लगने की बात ने भगदड़ मचा दी है. इसके बार रेलवे रेस हो गया. आरपीएफ गोमो को तुरंत ट्रेन को देखने को कहा गया.

यह भी पढ़ें

धनबाद मंडल में 22 आरओबी व 57 आरयूबी का होगा निर्माण

सड़क व रेल मार्ग पर यात्रियों की कुशल आवाजाही सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. रेल परिचालन में संरक्षा व ट्रेनों की गतिशीलता में वृद्धि और सड़क उपयोगकर्ता की सुविधा के मद्देनजर लेवल क्रॉसिंग गेटों पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण किया जा रहा है. धनबाद मंडल में 130 आरओबी व 141 आरयूबी का निर्माण हो चुका है. वहीं धनबाद मंडल में 22 आरओबी व 57 आरयूबी/एलएचएस का निर्माण होना है.

यह भी पढ़ें

पार्सल में स्कैनर मशीन लगाने के लिए कवायद शुरू

धनबाद रेल मंडल के आठ स्टेशनों में एक बार फिर से स्कैनर मशीन लगाने की कवायद शुरू हो गयी है. पार्सल कार्यालय में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से स्कैनिंग की जायेगी. इसके लिए रेलवे की ओर से दो अगस्त को ई-नीलामी की जायेगी. पार्सल कार्यालय में बुकिंग होने वाले हर एक सामान को पहले स्कैन किया जायेगा. इसके बाद ही उसकी बुकिंग होगी. धनबाद रेल मंडल के आठ स्टेशनों धनबाद, बरकाकाना, गढ़वा रोड, डालटेनगंज, गोमो, कोडरमा, चोपन, सिंगरौली में स्कैनर की व्यवस्था होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel