Dhanbad News: रेलकर्मी से 90 हजार की साइबर ठगी

Dhanbad News: साइबर अपराधियों ने सीआरपीएफ के नाम पर कॉल कर लगाया चूना
Dhanbad News: साइबर अपराधियों ने सीआरपीएफ के नाम पर कॉल कर लगाया चूना Dhanbad News: हरिहरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गपाड़ा कॉलोनी निवासी रेलकर्मी गणेश दुबे से साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन 90 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी ने हरिहरपुर थाना में शिकायत की है. पुलिस छानबीन कर रही है. गणेश दुबे ने बताया कि उनके मोबाइल पर 21 जनवरी को एक वाट्सएप कॉल तथा कुछ सामानों का फोटो आया. कॉलर ने बताया कि वह सीआरपीएफ रांची में कार्यरत है, लेकिन उसका तबादला जम्मू हो गया है. इसके कारण उसे पलंग, सोफा सेट, बैटरी, इन्वर्टर आदि बेचना है. सामानों की ट्रांसपोर्टिंग सीआरपीएफ की गाड़ी से होगी, जिसका कोई चार्ज नहीं लगेगा. उन्होंने सभी सामानों का मूल्य एक लाख रुपये बताया. श्री दुबे ने कॉलर के झांसे में आकर तीन बार में 90 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिया. लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी सामान नहीं आया. अब उक्त नंबर में संपर्क नहीं हो रहा है. इसके बाद श्री दुबे को ऑनलाइन ठगी का शिकार होने का आभास हुआ. इसके बाद थाना में शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




