Dhanbad News: दीपावली में सुरक्षा को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर एसडीएम राजेश कुमार ने जिले के सभी 12 अंचलों में क्विक रिस्पोंस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है. धनबाद, झरिया, पुटकी, गोविंदपुर, बलियापुर, निरसा, एग्यारकुंड, केलियासोल, तोपचांची, बाघमारा, टुंडी व पूर्वी टुंडी अंचल की टीम में संबंधित प्रखंड व अंचल के सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी को टीम में शामिल किया गया है. एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि 20 व 21 अक्तूबर को जिले में दीपावली, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा मनायी जायेगी. इस अवसर पर लोग अपने-अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थानों पर साज-सज्जा के साथ मूर्ति स्थापित कर पूजा करेंगे. कई जगह मेला लगता है. बड़े पैमाने पर लोग पटाखे फोड़ते हैं. कुछ स्थलों पर हाई डेसिबेल (उच्च ध्वनि तीव्रता) से पटाखा फोड़ने से संबंधित विवाद व कोई अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है. आग लगने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. इसके मद्देनजर सतत निगरानी, सतर्कता के साथ-साथ अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा व्यवस्था तथा अग्निशमन दस्ता की उपलब्धता अत्यंत अल्प अवधि में हो सके इसके लिए क्यूआरटी का गठन किया है.
अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में भी तैयारी
सिविल सर्जन को अनुमंडल के सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक, पारा मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. साथ ही, धनबाद, झरिया व सिंदरी के अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन एवं अग्निशमन यंत्र चालू अवस्था में रखने का निर्देश दिया गया है.
असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर
त्योहार में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने व पर्व में सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखते हुए गतिशील रहेंगे. क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, धनबाद अपने स्तर से यह सुनिश्चित करेंगे कि पटाखा फोड़ने की ध्वनि एवं प्रदूषण का स्तर न्यायालय द्वारा पारित आदेश या जारी दिशा-निर्देशों के तहत हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

