Dhanbad News: कनकनी में संचालित रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा सेंद्रा दुर्गा मंदिर के पास आवासीय कॉलोनी के समीप किये जा रहे ओबी डंप के खिलाफ रविवार को ग्रामीणों ने कॉलोनी के पास प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि प्रदूषण से खुली हवा में सांस लेना दूभर है. सेंद्रा तालाब के समीप ओबी डंप करना शुरू कर दिया गया है. उससे तालाब का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग काफी परेशान हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. प्रदर्शन में सागर भुइंया, विक्की रजक, सुनील विश्वकर्मा, मीना देवी, जगमनी देवी, शकुंतला देवी, लक्ष्मी कुमारी, कुंती देवी, मनीषा देवी आदि शामिल थीं. इस संबंध में सागर भुइयां, मीना देवी, जगमनी देवी, लक्ष्मी कुमारी, पूर्व पार्षद नंदो दुलाल सेनगुप्ता ने कहा कि रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कालोनी के बगल में ओबी डंप किया जा रहा है. डंप के दौरान उड रहे धूल कण सीधा उनलोगों के घरों में आ रहा है. इससे वे लोग काफी परेशान हैं. आउटसोर्सिंग कंपनी डीजीएमएस की गाइड लाइन को नजरअंदाज कर ओबी डंप कर रही है.
कोट
: काॅलोनी में पानी का छिड़काव हो रहा है. एक टैंकर का इंजन खराब हो गया है, जिसके कारण छिड़काव नहीं हो पा रहा है. दो तीन दिनों के अंदर टैंकर बन कर आ जायेगा, उसके बाद यह समस्या समाप्त हो जायेगी.आदित्य सिंह, प्रबंध निदेशक, रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है