Dhanbad News: पुटकी. पुटकी थाना क्षेत्र के शिव शंकर नगर में शुक्रवार की रात चोरों ने बीसीसीएलकर्मी सह कांग्रेस नेता सूर्यभान उर्फ विनय उपाध्याय के बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये की जेवरात व 10 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी श्री उपाध्याय ने पुटकी थाना में शिकायत की है. शिकायत पर पुलिस ने पहुंच कर घटना की छानबीन की. घर में नहीं थे कोई सदस्य : श्री उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे क्वार्टर में ताला बंद कर द्वितीय पाली में ड्यूटी करने गये थे. रात करीब साढ़े 12 बजे ड्यूटी से लौटे, तो क्वार्टर के मेन गेट का ताला टूटा था. अंदर के अलग अलग कमरों में रखे अलमीरा का ताला टूटा हुआ था. कमरे में सामान बिखरे थे. चोर घर से करीब पांच लाख के गहनें और 10 हजार रुपये नकद ले गये. घटना के समय घर खाली था. पत्नी पुत्री के घर दिल्ली गयी है. जबकि पुत्र और पुत्रवधू मुंबई में रहते हैं. सूचना पाकर पुटकी थाना के एसआइ अमित कुमार, एएसआइ बूटन उरांव एवं विकास कुमार दलबल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की. लोगों से घटना के बाबत पूछताछ भी की. इधर, प्रखंड उप प्रमुख मनीषा सिंह ने पुलिस से अविलंब घटना का उद्भेदन की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

