धनबाद.
सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की जिला इकाई ने शनिवार को 10वां स्थापना दिवस हीरापुर स्थित गीता श्री मंडप में धूमधाम से मनाया. इसमें कहा गया कि संस्थापिका आरती झा द्वारा 24 अगस्त 2015 को मात्र 300 सखियों के साथ शुरू किया गया यह समूह आज 40 हजार से अधिक महिलाओं का सबसे बड़ा सांस्कृतिक व सामाजिक संगठन बन चुका है. उत्सव में मिथिला संस्कृति की झलक दिखी. खानपान, शादी में उपयोगी सामग्री, मिथिला चित्रकला, सिक्की कला, दोपटा और पाग सहित कई पारंपरिक स्टॉल लगाये गये. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झिझिया नृत्य, विद्यापति गीत और पारंपरिक लोकगीत प्रस्तुत किये गये. बड़ी संख्या में सखियों की सहभागिता से आयोजन खासा आकर्षक रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

