Dhanbad News : लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी माइंस में विभागीय एवं आउटसोर्सिंग हाइवाल माइनिंग फेस में पानी भर जाने से 70 प्रतिशत उत्पादन प्रभावित हो गया है. अधिकारियों की सतर्कता से पानी निकासी के लिए लगे तीन हैवी मोटर पंप डूबने से बच गये. दोनों फेस में जमुनिया नदी का पानी अवैध मुहाने के रास्ते से तेजी से प्रवेश हो रहा है. उससे माइंस पूरी तरह जलमग्न हो गयी है. प्रबंधन अवैध मुहाने को बंद करने में लगा हुआ है. हॉल रोड पर फिसलन का खतरा बढ़ने से ट्रांसपोर्टिंग भी प्रभावित है. सुरक्षा को लेकर मशीनों को ग्रीन जोन में खड़ा कर दिया गया है. जीएम कुमार रंजीव ने खनन अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे माइनिंग एवं खेमका कैरियर में भी उत्पादन बाधित है. वहीं बारिश से क्षेत्र के तालाब, पोखर आदि जलाशयों में पानी लाबालब भर गया है. जलस्तर बढ़ने से जमुनिया नदी उफान पर है. माटीगढ़ा डैम में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. खतरे के निशान से ऊपर पानी बह रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

