पूरे निरसा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता यहां जुटे और देवली के लिए जुलूस की शक्ल में निकले. यहां विधायक अरूप चटर्जी के अलावा उनकी पत्नी अनिंदिता चटर्जी ने सभी का अभिवादन किया.
बड़ी संख्या में जुटे लोग
जुलूस में आगम राम, रामजी यादव, मन्नू सिंह, प्रभु सिंह, रोशन मिश्रा, इंदुभूषण सिंह, संतोष मिश्रा, रंजीत मिश्रा सोनू, उत्तम कर, कार्तिक दत्ता, टुटुन मुखर्जी, उपेंद्र सिंह, कांग्रेस के डीएन प्रसाद यादव, सुधांशु शेखर झा, जगदीश शर्मा, कृष्णा सिंह, हरेंद्र सिंह, षष्टी सिंह, देवेंद्र मिश्रा, तीर्थो सिंह, गोपाल दास, कैलाश मोदी, अमाल खान, जहीर खान, नांटू गोस्वामी, वरुण दे, संतु चटर्जी, लालू ओझा, कुंज बिहारी मिश्रा, अमल मिश्रा, छोटन गोराईं, बापिन घोष, अमित मुखर्जी, बादल चंद्र बाउरी, तारापदो बाउरी, मुखिया राजीव मंडल, मुमताज अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी, राहुल पात्रो, आकाश महतो, जीतेन दे, मदन दे, हरेराम, ललन सिंह, राजन विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
निरसा राजा कोलियरी में भी हुई श्रद्धांजलि सभा
निरसा स्थित राजा कोलियरी विश्रामगृह में काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण एवं पार्टी समर्थकों ने श्रद्धांजलि सभा की. मौके पर विधायक, उनकी पत्नी, लालू ओझा, कुंज बिहारी मिश्रा, कुंतल दुबे, संजय सिंह, सोना मिश्रा, अमित साव, दीपांकर घोष आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है