Dhanbad News: सफलता. धनबाद के व्यवसायी को गोली मारने आया था रबीउल
Dhanbad News: धनबाद के एक व्यवसायी को गोली मारने आये गैंगस्टर प्रिंस खान के शूटर रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा उर्फ रबी को धनबाद पुलिस ने मंगलवार को दामोदरपुर में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, चार गोली और बाइक जब्त की है. गिरफ्तार शूटर रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा उर्फ रबी सरायकेला-खरसावां के राजाबांध का रहने वाला है. यह जानकारी मंगलवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने धनबाद थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस दौरान धनबाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर भी मौजूद थे. इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार शूटर रबीउल इस्लाम की परेड करायी. उसे व्हील चेयर पर धनबाद जेल भेजा गया.गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
डीएसपी ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रिंस खान का एक शूटर किसी को गोली मारने के लिए बलियापुर के रास्ते धनबाद आ रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल एसआइ राजेश कुमार, विकास कुमार तथा अन्य ने दामोदरपुर में चेकिंग लगायी. इसी दौरान बाइक से आ रहा रबीउल पुलिस को देख भागने का प्रयास किया. लेकिन वह बाइक से गिर गया. पुलिस ने हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.प्रिंस खान, गोपी, ऋतिक व रबीउल के खिलाफ केस दर्ज
पूछताछ में रबीउल ने पुलिस को बताया कि वह प्रिंस खान एवं गोपी खान के लिए शूटर का काम करता है. धनबाद में पिछले साल अक्तूबर 2024 में पांडरपाला निवासी जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या में वह शामिल था और बाइक चला रहा था. यह चक्रधरपुर एवं बड़बिल में हत्या एवं रंगदारी के कई कांडों में फरार चल रहा है. उसे सोमवार को ऋतिक खान ने बाइक व पिस्टल उपलब्ध करवायी थी और किसी को गोली मारने का आदेश दिया था. इस मामले में धनबाद थाना में प्रिंस खान, गोपी खान, ऋतिक खान व रबीउल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.पुलिस ने ह्वीलचेयर पर भेजा जेल
गिरफ्तारी के दौरान भागने के दौरान वह गिर गया था, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे धनबाद थाना से व्हील चेयर पर धनबाद कोर्ट भेजा, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया दिया. वहीं परेड के दौरान कोर्ट मोड़ से गुजरने वाले लोगों की भीड़ लग गयी थी. सभी भी लोग उसे देख रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

