10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: आम लोगों के जरिये प्रिंस खान मंगा रहा है रंगदारी का पैसा

Dhanbad News: खुलासा : पुलिस रिमांड पर पूछताछ में गुर्गों ने दी अहम जानकारी

Dhanbad News: खुलासा : पुलिस रिमांड पर पूछताछ में गुर्गों ने दी अहम जानकारी

Dhanbad News: बैंक मोड़ पुलिस ने प्रिंस खान के चार गुर्गों को रिमांड पर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार को संबलपुर के शूटर सूरज कुमार टांडी और वासेपुर के शूटर तौकीर रजा तथा गुरुवार को वासेपुर के अफरीदी और जमशेदपुर के शूटर आशीष को रिमांड पर लिया है. पुलिस चारों से अलग-अलग थानों में रख कर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिमांड में पूछताछ में अपराधियों से कई जानकारी पुलिस को मिली है. पूछताछ में उनलोगों ने बताया कि कैसे रंगदारी का रुपया ये लोग विभिन्न व्यवसायी के पास से उठाते थे और विभिन्न माध्यम से प्रिंस खान और उसके परिवार के सदस्यों के पास ट्रांसफर करते थे. कई ऐसे लोगों से संपर्क है, जो खाड़ी देश में काम करते हैं और प्रत्येक माह अपने परिवार के लोगों को भारत में रुपये भेजते थे. सूत्रों के अनुसार विशाल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को अपने कई साथियों के नाम बताया है. रंगदारी का पैसा कैसे लिया जाता था तथा कैसे प्रिंस खान व मेजर को भेजा जाता था के बारे में भी बताया. बताया कि रंगदारी का पैसा गैंग के लिए काम करने वाले सदस्यों को भी दिया जाता है.

एसएसपी, ग्रामीण एसपी ने की पूछताछ

राजगंज पेट्रोल पंप गोलीकांड में न्यायालय से रिमांड पर लिए गए प्राथमिक अपराधी हलातुबनी, नामोटोला, परसुडीह (जमशेदपुर) निवासी विशाल सूउर्फ छोटू उर्फ लक्की विशाल एवं अप्राथमिक अपराधी वासेपुर, धनबाद निवासी अफरीदी रजा उर्फ सिद्दीकी से पुलिस टीम ने शुक्रवार राजगंज थाना में घंटों पूछताछ की. बताया जाता है कि उक्त अपराधियों के खिलाफ राजगंज थाना में एक नया मामला 87/2025 दर्ज हुआ है. धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार शुक्रवार को राजगंज थाना पहुंचे. रिमांड पर लिए गए विशाल उर्फ छोटू उर्फ लक्की विशाल व अफरीदी उर्फ रजा सिद्दिकी से पूछताछ की. पूछताछ में ग्रामीण एसपी, बाघमारा डीएसपी, डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर भी शामिल थे.

पूछताछ में दोनों ने कई राज उगले

गौरतलब रहे कि रिमांड पर लिए गए दोनों अपराधी भानु मांझी के साथ गैंगस्टर प्रिंस खान व मेजर उर्फ अब्बास के लिए काम करते थे. विगत नौ सितंबर को राजगंज के पेट्रोल पंप में फायरिंग मामले में इन लोगों की संलिप्तता उजागर हुई है. उक्त मामले में पेट्रोल पंप संचालक के शिकायत पर राजगंज थाना में फायरिंग, रंगदारी मांगने, जान से मार देने की धमकी इत्यादि आरोप को लेकर कांड संख्या 80/25 दर्ज किया गया था. बताया जाता है कि बीरबल मंडल के पेट्रोल पंप पर हुए फायरिंग सैफी उर्फ मेजर के कहने पर इन लोगों द्वारा किया गया था व चास-बोकारो होते हुए फरार हो गए थे. ग्रामीण एसपी, बाघमारा के एसडीपीओ ने भी दोनों अपराधियों से काफी देर तक पूछताछ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel