27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बीच का रास्ता निकालने की तैयारी

धनबाद भाजपा के जिलाध्यक्ष का पद हाॅट केक बन गया है. यहां पर इस बार दो जिलाध्यक्ष बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रदेश नेतृत्व यहां बीच का रास्ता निकालने के प्रयास में है.

धनबाद भाजपा : दो-तीन दिनों में दो जिलाध्यक्षों की घोषणा संभव

दावेदारों ने रांची में बढ़ाया दबाव

धनबाद : धनबाद भाजपा के जिलाध्यक्ष का पद हाॅट केक बन गया है. यहां पर इस बार दो जिलाध्यक्ष बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रदेश नेतृत्व यहां बीच का रास्ता निकालने के प्रयास में है.

क्या है स्थिति : धनबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए आम सहमति नहीं बन पायी. इस कारण प्रदेश नेतृत्व ने शुक्रवार की सूची में धनबाद का नाम नहीं जोड़ा. बताया जाता है कि प्रदेश नेतृत्व ने इस बार दो जिलाध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है. यानी महानगर व ग्रामीण. ताकि यहां पर विवाद कम हो. महानगर अध्यक्ष व ग्रामीण जिलाध्यक्ष का पद अलग-अलग खेमा को दिया जायेगा. महानगर अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के अलावा जिला उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, महामंत्री संजय झा, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय दावेदार हैं. चारों का अपना-अपना दावा है. सभी की अलग-अलग पैरवी है. ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए भाजपा के जिला महामंत्री राम प्रसाद महतो, रति रंजन गिरि, ज्ञान रंजन सिन्हा, संतलाल प्रमाणिक सहित कई दावेदार हैं.

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता का कद बढ़ा

नव गठित प्रदेश कमेटी में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता का कद बढ़ा है. उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. फाॅरवर्ड ब्लाक से भाजपा में शामिल होने वाली अपर्णा सेनगुप्ता पहले पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य व बंगाल महिला भाजपा की प्रभारी रह चुकी हैं. विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने भाजपा का टिकट ले कर सबको चौकाया था. इस बार भी प्रदेश उपाध्यक्ष बन कर पार्टी के अंदर अपने विरोधियों को झटका देने में सफल रही. भाजपा की प्रदेश कमेटी में इस बार गणेश मिश्र को जगह नहीं मिली है.

जबकि पिछले लंबे समय से वे पार्टी के प्रशिक्षण प्रमुख थे. पिछले विधानसभा चुनाव में जेवीएम की टिकट पर धनबाद से चुनाव लड़ने वाले सरोज सिंह को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. जेवीएम के विलय के बाद श्री सिंह भाजपा में वापस लौटे थे. गोमो के रहने वाले अनवर हयात को पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. श्री हयात लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं. अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार को दुमका का प्रभारी बनाया गया है. जबकि पिछली कमेटी में प्रदेश मंत्री रहीं प्रो सरिता श्रीवास्तव को नयी कमेटी में जगह नहीं मिली है. प्रदेश कमेटी की दौड़ में शामिल धनबाद के कई नेताओं को निराशा हाथ लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें