कोयला नगर सामुदायिक भवन में मंगलवार को प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली 21 महिला चिकित्सकों को प्रभात खबर ने सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राम कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दन, सिंफर के निदेशक प्रो अरविंद कुमार मिश्रा थे. सभी अतिथियों ने नारी सम्मान पर अपनी बातें रखी और प्रभात खबर के कार्यक्रम की सराहना की. सभी अतिथियों ने महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह, गोल के निदेशक संजय आनंद, 99 ग्रुप के डॉ अमित रंजन, सेनको गोल्ड के मैनेजर निर्माल्या सामंता, न्यू श्रीराम कुंज के प्रतिनिधि सौरव कुमार सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे. सम्मान समारोह के बाद हास्य कलाकार वीआइपी व सत्यपाल ने खूब धमाल मचाया. सत्यपाल ने जॉनी लीवर की मिमिक्री पर लोगों ने खूब गुदगुदाया. वीआइपी के आने के बाद तो धमाल मच गया. कलाकारों की आवाज पर, तो लोगों ने खूब ठहाके लगाये. इसका आनंद सम्मान पाने वाली महिला चिकित्सकों ने भी लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है